पालमपुर, रिपोर्ट
पालमपुर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। जिसमे विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश विधानसभा पूर्व अध्यक्ष वृज बिहारी बुटेल और पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल उपस्थित रहे। विधायक आशिष बुटेल ने संगठन के बारे में चर्चा की। विधायक ने कहा कि आप सभी संगठनों के पदाधिकारी हर पंचायत हर बूथ और हर घर तक मोदी सरकार और प्रदेश मे बैठी जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे मे, महँगाई, और बेरोजगारी उन तक बात पहुचाये की जब सत्ता मे कांग्रेस सरकार थी तो गैस सिलेंडर 350 रुपए का था और पेट्रोल 65 के ऊपर नही जाता था तब भाजपा के लोगो महँगाई बहुत लगती थी और आज वह ही सिलेंडर 350 से बढ़कर 1100 रुपए पहुच गया,पेट्रोल 65 से 110 रुपए पहुँच गया है, 10 रुपये मे मिलने बाली सब्जियां अब 70 रुपये और 100 रुपये निम्बू 300 रुपये किलो पहुंच गया,अब क्या भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं को महँगाई नही लग रही ।
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने महँगाई मे चाहे गरीब हो चाहे अमीर हो सबको रुला के रख दिया। विधायक ने कहा कि पालमपुर की जनता और प्रदेश की जनता दुखी न हो अब इनके पास थोड़ा सा समय रह गया ये भाजपा की सरकार जाने बाली है और प्रदेश मे कांग्रेस सरकार आने बाली है।
इस मौके पर पालमपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक चंद , उप महापौर अनीश नाग, रोशन चोधरी , दामन , उप प्रधान संजीव ,सेवा दल अध्यक्ष अशोक चोधरी , गोपाल नाग, दिलबाग सिंह पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा ,राजकुमार ,नगर पालिका की पूर्व अध्यक्षा राधा सूद ,डिंपल ठाकुर ,निशा देवी, निशा राज, किरण धीमान, एन एस यू आई के कैम्प्स अध्य्क्ष सचिन,उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस लक्ष्मी कपूर जी, सोशल मीडिया समु भाटिया , अक्षु डोगरा, साहिल डोगरा और कांग्रेस के बूथ अध्य्क्ष उपस्थित रहे।
0 Comments