Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर लौटे देवी देवता, धूमधाम से संपन्न हुआ साहल मेला

पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
द्रंग क्षेत्र की कुन्नू पंचायत का तीन दिवसीय किसान मेला साहल हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। मेले में पधारे मुख्यातिथि मां जालपा भगवती और आराध्य देव पाइंदल ऋषि श्रद्धालुओं को सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद देकर अपने अपने देवालयों को लौटे। इस दौरान देव समागम का आनंद उठाने के लिए सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान माता जालपा ने रथ के माध्यम से स्वयं नई मंदिर कमेटी का गठन किया। जिसमें सुंदर सिंह शर्मा को अध्यक्ष और भूपेंद्र पाल सचिव चुने गए। इसके अलावा 30 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। जिसमें 50 दिन महिलाएं भी शामिल हैं।
दो साल के अंतराल बाद आयोजित मेले में व्यापारियों की भी खासी तादाद रही। लोगों ने मेले में खरीददारी का भी खासा लुत्फ उठाया।
मेले में आयोजित वालीबॉल स्पर्धा नागचला के खिलाड़ियों ने जीती। जालपा क्लब साहल के साथ हुए मुकाबले में नागचला के खिलाड़ियों ने 3-2 से जीत दर्ज की। मेला कमेटी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को 8100 और उपविजेता को 5100 की नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर माता जालपा भगवती के  जीवानंद पुजारी,अजय कुमार, गुर  देवी सिंह, देव पाईंदल ऋषि के पुजारी मस्त राम,  गुर इंद्र सिंह,  भंडारी पवन कुमार, कारदार पपु राम,  साहल वार्ड के सदस्य हरीश कुमार बनेर, मेला कमेटी के सदस्यगण उप प्रधान नाग राम ठाकुर, सचिव तेज राम, सुंदर लाल शर्मा, नरोतम राम, हेम राज, सुभाष चंद, योगेश कुमार शर्मा, तारा चंद ठाकुर, रोशन लाल बिष्ठ, भुपेंद्र कुमार शर्मा, राज कुमार, मनोज ठाकुर, सुनील कुमार, केवल कृष्ण ठाकुर, लेख राम  सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक