Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स के फाउंडर प्रवेश शर्मा ने दिया ईमानदारी का परिचय

कांगड़ा,रिपोर्ट
नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स के फाउंडर प्रवेश शर्मा ने ईमानदारी का परिचय दिया और एक पर्स वापिस करके बताया की ईमानदारी अभी भी जिंदा है। प्रवेश शर्मा टांडा में किसी काम से गए थे और वहां पर शौचालय में गए जहां पर उनको एक पर्स मिला जिसमें 11660 रु कैश था और 2 एटीएम थे और आधार कार्ड पैन कार्ड और भी कुछ जरूरी कागजात थे। प्रवेश शर्मा ने थोड़ी देर पर्स मालिक को टांडा में ढूंढने की कोशिश की जब कोई नहीं मिला तब अपने फेसबुक पेज NHH VLOGS पर लाईव आ कर पर्स मिलने की जानकारी दी। उसके बाद लोगों ने उस लाईव स्ट्रीम को खूब शेयर किया। 

जिसके कारण पर्स मालिक विनोद कुमार के गांव बालों ने लाईव वीडियो की जानकारी विनोद को दी और विनोद ने प्रवेश शर्मा के साथ संपर्क साधा और अपनी अमानत बापिस ले कर प्रवेश शर्मा और उनकी संस्था नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी