Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

105 साल की संसारी देवी ने संसारिक यात्रा की पूरी,मंगलवार को दरंग में होगा दाह संस्कार


पालमपुर,रिपोर्ट
105 साल की संसारी देवी अपनी संसारी यात्रा को पूरा करते स्वर्ग सिधार गई । जानकारी के अनुसार दरंग निवासी संसारी देवी की बड़ी बेटी की आयु 85 वर्ष है तथा संसारी देवी को बतौर समाज सुधारक जाना जाता था और वह लोगों की सेवा में लगी रहती थी। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि 105 साल की आयु में भी किसी प्रकार की कोई भी बीमारी शुगर ब्लड प्रेशर संसारी देवी के पास नहीं आई  इसे ईश्वर का वरदान कहा जा सकता है।
मात्र 4 दिनों में इंफेक्शन की वजह से उनकी सेहत लगातार गिरती गई और सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके दो बेटे जिसमें एक बेटे की मृत्यु हो चुकी है तथा दो बेटियां हैं सबसे बड़ी बेटी की आयु 85 वर्ष है।

Post a Comment

0 Comments

लद्दाख से हिमाचल को जोड़ेगी क्याटो-कोरजोक सड़क