Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

10 हजार मिलीलीटर शराब की बरामद



बडूखर,अश्वनी चौधरी
पुलिस चौकी रे की टीम ने एक गुप्त सूचना  पर कार्यवाही करते हुए रमेश कुमार पुत्र रामनाथ निवासी दोधवां तहसील तथा जिला गुरदासपुर वर्तमान पता ग्राम पंचायत रियाली के कोडूबेला से अवैध रूप से उसके मकान में रखी गई देसी लाहन बरामद की है।
 चौकी प्रभारी रे भजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने रियाली पंचायत में रह रहे पंजाब निवासी रमेश कुमार पुत्र रामनाथ से उसके कब्जे से 1 कैनी देसी लाहन जोकि 10 हजार मिलीलीटर की थी उसे बरामद किया गया है।

डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस थाना फतेहपुर द्वारा मामला दर्ज कर इस पर आगामी कार्यवाही की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी