Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिलिंग से बिना परमिशन उड़ान भरने वाला फ्री फ्लायर कुल्लू की पहाड़ियों में फंसा

बैजनाथ (रितेश सूद)
विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग घाटी से बुधवार को एक फ्री फ्लायर पायलट बड़ा भंगाल की पहाडियों को पार करता हुआ,कुल्लू की पहाडियों में पंहुच गया है। जिसका वीरवार को रेस्कयू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 6 और 7 के बीच फ्री फलायर  सुमित नुरपुरी ने बिना प्रशासन को अवगत किए टेक ऑफ पॉइंट से उड़ान भर ली,जिसके बाद वो बड़ा भंगाल की पहाडियों को क्रॉस करता हुआ कुल्लू में जंगल के बीच पहाड़ियों में पंहुच गया। जहां उसने सेफ लैंडिंग कर ली। लेकिन उसे बाहर निकले का रास्ता नही मिल सका। 
जिसके बाद उसने अपने स्पॉट डिवाइस से अपनी जानकारी बीड बिलिंग के सदस्यों के साथ की, और पहाडियों में फंसे होने की बात बताई,उसके पास पानी की बोतल और कुछ चॉकलेट है। जिसके सहारे वह रात व्यतीत करेगा,उसके साथ देवू चौधरी और आलोक मलानी  लगातार संपर्क बनाए हुए है। उक्त फ्री फ्लायर पायलट इंडिया का है, और सिंगापुर में रहता है।एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम ने बताया कि उन्हें देर शाम सूचना मिली है एक  पायलट कुल्लू की पहाडियों ने फंसा हुआ है,वीरवार को मनाली से हेलिकॉप्टर के माध्यम से उसका रेस्कयू किया का जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध