◆अपनी तरफ से आयोजकों को दिये 11000
पालमपुर, रिपोर्ट
भेडू महादेव मंदिर के छिन्ज मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पुहंचे देवेन्द्र राणा भाजपा जिला महामन्त्री ने कहे मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई दी ,मेला कमेटी ने पगड़ी ओर राम भगवान की मूर्ति देकर मुख्यातिथि को समानित किया । उन्होंने कहा मेलो के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भेडू महादेव मेला बहुत पुराना मेला हैं और कमेटी के सदस्यों ने इसको संजो कर रखा है।
राणा ने मेले में सभी को 75 हिमाचल दिवस की बधाई दी ,ओर मुख्यमंत्री द्वारा आज की गई घोषणा का जिक्र किया कि महिलाओ को बस में आधा किराया लगेगा ,बजली 125 यूनिट मुफ्त दी जाएगी ,ओर ग्रामीण क्षत्रो में पानी का बिल माफ करना ,आम गरीब आदमी को बहुत बड़ी राहत दी है।
उन्होंने कहा कि सुलह बिधान सभा बिकास की दृष्टि से एक मॉडल विधानसभा बन गया हैं ,जिसका सारा सरेह स्थानीय विधायक विपिन सिंह परमार की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सुलह दौरा एतिहासिक रहा जिसमे 235 करोड़ के शिलान्यास ओर उद्धघाटन हुए ।
अपनी तरफ से आयोजकों को ₹ 11000 दिए,इस मौके पर कमेटी के प्रधान मोनी राम जी ,उप प्रधान चन्द्र किशोर ,कोषाध्यक्ष बेद,वरुण खट्टर भाजपा पर्यटक सयोजक ,जितेंद्र राणा , प्रकाश सचिव रणवीर सिंह सलाहकार हितेश नाग ,डॉ लेख राज ,आदि उपस्थित रहे ।।
0 Comments