Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंडी के पंकज ने जीता कोटरोपी दंगल, दिल्ली के संदीप उपविजेता

◆छोटी माली में रोहतक के रविंद्र ने हमीरपुर के हैप्पी को दी मात

◆युवा मोर्चा महामंत्री ज्योति कपूर ने गुर्ज और पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किए विजेता


पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
 पधर उपमंडल के कोटरोपी का कुश्ती महादंगल मंडी के पंकज पहलवान ने जीता। छोटी माली में हरियाणा के रविंद्र पहलवान ने बाजी मारी। कुश्ती दंगल में  प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री ज्योति कपूर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दंगल कमेटी को अपनी ओर से चालीस हजार रुपए की नगद राशि भेंट की।
कुश्ती दंगल में स्थानीय राज्य सहित यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के लगभग 70 नामी गिरामी पहलवानों ने शिरकत कर अखाड़े में जोर आजमाइश की।
छोटी माली का पहला सेमीफाइनल 
रविंद्र रोहतक और सूरज बिलासपुर के बीच मे हुआ। जिसमे रविंद्र ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। हमीरपुर के हैप्पी ने दिल्ली के दीपू को हरा फाइनल में प्रवेश किया। 
बाद में हैप्पी हमीरपुर और रविंद्र रोहतक के बीच हुए फाइनल मुकाबले में रविंद्र ने जीत दर्ज कर गुर्ज जीता।
बड़ी माली का पहला सेमीफइनल हरदीप सोनीपत और पंकज मंडी के बीच मे हुआ। जिसमे पंकज ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। 
दूसरा सेमी फाइनल नरेश पंजाब और संदीप दिल्ली के मध्य हुआ। संदीप ने जीत दर्ज की। 

मंडी के पंकज और दिल्ली के संदीप के बीच हुए फाइनल मुकाबले में पंकज में संदीप को पटखनी दे कर बड़ी माली जीती।
मुख्यातिथि ज्योति कपूर ने अपनी ओर से दंगल कमेटी को चालीस हजार रुपए की राशि अपनी ओर से भेंट की।
कमेटी द्वारा बड़ी माली के विजेता पहलवान को 11हजार की नगद राशि सहित गुर्ज और उपविजेता को दस हजार रुपए की राशि भेंट की गई। 
छोटी माली के विजेता को 51सौ की राशि सहित गुर्ज और उपविजेता को पैंतालीस सौ की राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर दंगल कमेटी की ओर से खेम सिंह ठाकुर, शेर सिंह मोतला, गोपाल सिंह गोरसी, केशव राम कटारिया, हरिया राम कटारिया, बीरी सिंह कटारिया, नेक राम गोरसी, मोहन सिंह ठाकुर,  हरीश कुमार मोतला, लालचंद मोतला,  परमानंद, गद्दी राम कटारिया,  राम सहाय गोरसी, क्षेत्र के वरिष्ठ पहलवान भादर सिंह खेपड़, कर्म चंद ठाकुर, लुभान सिंह, पूर्ण चंद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

दोहरानाला में एक घर में शातिरों ने किया गहनों और नकदी पर हाथ साफ़