◆हेल्पिंग हैंड टीम नगरोटा के माध्यम से इकट्ठे हुए 131000
नगरोटा बगवां, प्रवेश शर्मा
नगरोटा बगवां के मुंदला गांव के केवल सिंह जो पूर्व में बीडीसी सदस्य थे और हौजरी का काम करते थे । जिन्होंने मकान बनाने के लिए बैंक से लोन लिया था। लेकिन दुर्भाग्य बस लोन के बाद केबल कैंसर पीड़ित हो गए और लोन का सारा पैसा ईलाज में लग गया। उसके बाद किस्तें नहीं चुकाई जा सकी और ब्याज बढ़ता चला गया और मकान जमीन सब कूडक होने की स्तिथि पैदा हो गई। इसके बाद इन्होंने नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा से संपर्क साधा। जिन्होंने इस परिवार की स्तिथि का एक वीडियो बना कर नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स के फेसबुक पेज NHH VLOGS और यूट्यूब चैनल पर डाला। जिसे देखकर कई समाजसेवी केबल की दयनीय स्थिति देख कर सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। वीडियो को देखकर लोगों ने 1 लाख 31 हजार की सहायता भेजी और पालमपुर के जाने माने व्यापारी सतीश करवल बुद्धा मल ज्वेलर्स के मालिक हैं खुद मुंदला पहुंचे और केवल सिंह को 51 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की साथ में प्रवेश शर्मा नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष प्रवेश चौपड़ा व्यवसायी आदि मोजूद रहे।
0 Comments