Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिद्ध शक्तिपीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के रास्ते में सोलर लाइटें लगाने के लिए आगे आई स्वयंसेवी संस्थाएँ :प्रवीन कुमार

पालमपुर, रिपोर्ट
समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था , शिव शक्ति सेवा सदन व भारतीय जन सेवा संस्थान नामक स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि ग्रांम पंचायत प्रधान बडसर सरुप कुमार गुडडु से मिले और शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के रास्ते पर सोलर लाइटें लगाने के लिए अपना अपना अंशदान दिया । यह जानकारी देते हुए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने एक प्रस्तावना हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सेवा में प्रेषित की थी और आग्रह किया था कि गर्मियों में उपरोक्त मंदिर में भारी संख्या में दिन-रात श्रद्धांलु एवं धार्मिक पर्यटक माथा टेकने आते जाते हैं लेकिन यहां लगभग 11 किलोमीटर लम्बे इस रास्ते में किसी प्रकार की विधुत सुविधा ना होने के कारण यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में यहां रास्ते पर सोलर लाइटें लगाने की कृपा की जाए । 
पूर्व विधायक ने बताया कि उनकी इस लिखित प्रार्थना को मुख्यमंत्री महोदय ने आगामी उचित कार्यवाही हेतु उपायुक्त कांगड़ा की सेवा में प्रेषित कर दिया । इस तरह उपायुक्त महोदय ने खंड विकास अधिकारी भवारना को पत्र लिख कर इस कार्य को विकास में जन सहयोग के तहत कार्यवाही के लिख दिया । पूर्व विधायक ने बताया कि उसी एवज में इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने धार्मिक आस्था के प्रतीक इस मन्दिर में सोलर लाइटें लगाने के लिए अपना अपना अंश दान दिया । पूर्व विधायक ने बताया कि इसके अतिरिक्त तमाम पंचायत प्रतिनिधियों सहित इसी पंचायत के निवासी अनिल शर्मा ने भी सोलर लाइटों के लिए बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग दिया ।                                                 

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित