Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बड़ा देव अजयपाल की पूजा अर्चना से बुराड़ी मेले का आगाज

◆क्षेत्र के 13 देवी देवताओं ने लाव लश्कर सहित मेले में की शिरकत

◆मेले और त्यौहार प्राचीन संस्कृति की धरोहर-पाल वर्मा



पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
मंडी जिला के द्रंग का ऐतिहासिक दो दिवसीय बुराड़ी मेला धूमधाम से शुरू हुआ। क्षेत्र के आधा दर्जन देवी देवताओं ने लाव लश्कर सहित मेले में शिरकत कर शोभा बढ़ाई। जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मेले में पधारे क्षेत्र के बड़ा देव अजयपाल ब्रह्मा सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मेले में कुल तेरह देवी देवता शरीक हुए हैं। पंचायत प्रधान एवं मेला कमेटी अध्यक्ष शुभम शर्मा ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 
मेला कमेटी अध्यक्ष शुभम शर्मा ने कहा कि चौदह साल बाद ऐतिहासिक बुराड़ी मेला अस्तित्व में लौटा था। जिसके बाद दो साल मेला मनाया गया। फिर दो साल कोरोना की वजह से मेला नही हो पाया। अब तीसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। जिसके सफल आयोजन के लिए महिला मंडल और युवा एकता मंडल का सराहनीय सहयोग रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी। 
वहीं मुख्यातिथि पाल वर्मा ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति की अनमोल धरोहर है। द्रंग का ऐतिहासिक  बुराड़ी मेला फिर यौवन में आया है। इस तरह के आयोजनों से आपसी मेलजोल और भाईचारे को बल मिलता है। 
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से दस हजार रुपए की नगद राशि मेला कमेटी को भेंट की। वहीं सभी 13 देवी देवताओं के मंदिरों में सोलर लाइट उपलब्ध करवाने की घोषणा की। 
इस अवसर पर महिला मंडल की महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी द्वारा भी मेले में सहयोग किया गया।
इस दौरान द्रंग मंडल भाजपा अध्यक्ष दलीप सिंह, उपाध्यक्ष संजय ठाकुर, सेवा आश्रय संगठन द्रंग के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

क्यों आई लायंस क्लब भवन धर्मशाला में तालाबंदी की नौबत?