Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था

धर्मशाला, रिपोर्ट
ज़िला कांगड़ा में दिनांक 22 अप्रैल को जगत प्रकाश नड्डा, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की यात्रा/ प्रवास/ “रोड़ शो” के दौरान कानून एवं व्यवस्था,  यातायात प्रबंधन व सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बंधित क्षेत्र को 09 सैक्टर में विभाजित किया गया है तथा उपायुक्त महोदय, ज़िला कांगड़ा द्वारा आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित रूट/मार्गों कों आम जनता के अवागमन हेतु अधिसूचित किया गया है।
1. पालमपुर से आने वाली गाड़ियां मस्सल रोड़ से बड़ोह रोड़, सुनेहड़ वाया निहार गल़ू  चलेंगी।
2. राणीताल की तरफ से आने वाली गाड़ियां वाई-पास कच्छियारी होकर 53 मील आएंगी व किसी भी सूरत में अपातकालीन वाहन सेवाओं के अतिरिक्त टाण्डा रोड़ का प्रयोग नहीं करेंगी।
3. गग्गल की तरफ से आने वाली गाड़ियां 53 मील वाया योल होते हुए मल़ां जाएंगी। 
4. नगरोटा की तरफ से चलने वाली गाड़िया ठानपुरी से कच्छियारी वाया टाण्डा जाएंगी।
5. अपातकालीन अवस्था में वाहन अम्बाड़ी रोड़ वाया भट्टू चौक, कबाड़ी से सुनेहड़ पुल तक पलायन कर सकते हैं।
6. नगरोटा बाजार से अपातकालीन वाहन बलधर चौक वाया भट्टू चौक, कबाड़ी से सुनेहड़ पुल तक पलायन कर सकते हैं।
माननीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी की जनसभा व “रोड़ शो” के दौरान विभिन्न जगहों से आने वाले वाहनों की सुविधा हेतु निम्नलिखित स्थानों पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निर्धारित करी गई है।
1. बैजनाथ, पालमपुर, सुलह की तरफ से आने वाली बसों व छोटे वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था कॉलेज ग्राऊण्ड हटवास में की गई है।
2. जैसिंहपुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था स्कूल ग्राऊण्ड हटवास में की गई है।
3. नगरोटा बगवां व धर्मशाला की तरफ से आने वाली बसों व छोटे वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था आर्मी ग्राऊण्ड नजद FCI में की गई है।
4. कांगड़ा, शाहपुर, नगरोटा, देहरा व नूरपुर से आने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निजी पलॉट बस्सी सैनी नजद बाबा पीर में की गई है तथा बस्सों/छोटे वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था बाबा पीर के सामने निजी पलॉट बराड़ व अनुज में की गई है।
5. वी0आई0पी0 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था SDM आफिस/BDO आफिस नगरोटा में की गई है।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित