जयसिंहपुर ,हरीदास
एसडीएम पवन शर्मा, की अध्यक्षता में ,संयुक्त कार्यालय भवन जयसिंपुर में बाल विकास परियोजनाअधिकारी कार्यालय लम्बगांव की वैठक का आयोजन किया गया। वैठक में बाल विकास परियोजनाअधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना, खंड स्तरीय टास्क फोर्स ,व्लाक कन्वर्जेन्स कमेटी एवम व्लाक लेवल कमेटी की अलग-अलग वैठको में विषय में विस्तार से चर्चा की गई ।
एसडीएम पवन शर्मा ने कहा कि सभी पंचायतो में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना को विशेष अभियान चला कर कार्यान्वित किया जाए । इस विषय पर चर्चा की और बाल विकास परियोजना विभाग। लम्बगांव स्थित जयसिंहपुर द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अतंर्गत खण्ड स्तरी महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय पोषण अभियान के अतंर्गत जागरूक किया।
इस अवसर पर एसडीएम पवन शर्मा ने पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी लम्बगांव स्थित जयसिंहपुर सुकन्या देवी ने बैठक में पूरक पोषाहार कार्यक्रम, शालापूर्व शिक्षा, शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग, शुन्य से 6 वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य जांच, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अतंर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों शोचालयों के निर्माण, सरकारी भवनों में आंगनवाड़ी केंद्र चलाने बारे, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह, मदर टेरेसा सहाय मातृ सम्बल योजना, महिला स्वयं रोजगार, बाल बालिका सुरक्षा योजना, पोषण अभियान इत्यादि कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संचालित करने पर विस्तार से चर्चा की गई ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या देवी ,कहा कि लिंग अनुपात में सुधार लाना, लिंग अधारित भेदभाव को दूर करने, बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चत करने और बच्चियों के पोषण स्तर में सुधार लाने जैसे कार्यक्रमों को मिशन के रूप में चलाने का आहवान किया।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसे जागरूकता के माध्यम से सामाजिक अंदोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए संरक्षण और सुरक्षा के लिए बहुत सारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं इन सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार से लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जाये। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सभी विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने का आहवान किया।
इस अवसर पर , जल शक्ति विभाग कनिष्ठ अभियंता सुनील शर्मा , बीएमओ थुरल ,के एल कपूर, ,तहसील कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ,समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी हंस राज शर्मा , सांख्यकी तेजेन्द्र कौर , कुलवीर सिंह दिनेश राणा खंड स्त्रोत समन्वय व्लाक लम्बगांव, महिन्द्र सिंह खंड प्राम्भिक , शिक्षा अधिकारी लम्बगांव, पुलिस विभाग एस एच ओ केशर सिंह , अतुल ,राकेश ,सहित समस्त वृत पर्यवेक्षक एवं विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments