पालमपुर ,रिपोर्ट
अभाविप कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर इकाई द्वारा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को कृषि शिक्षा को स्कूली स्तरों पर शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर मैदान में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कृषि देश एवं प्रदेश का एक अभिन्न अंग है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की लगभग 80% से अधिक जनसंख्या कृषि पर ही निर्भर करती है लेकिन स्कूली स्तर पर कृषि शिक्षा का कोई भी वर्णन नहीं किया जाता है। देश को आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर करने के लिए कृषि ही एक ऐसा मार्ग हैं जहां विद्यार्थी स्कूलों में ही नयी तकनीकों को सीखकर खुद के लिए रोज़गार उत्पन्न कर सकते हैं ।
इकाई सचिव अभय वर्मा ने बताया की हिमाचल प्रदेश के एकमात्र कृषि विश्वविधालय चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 4 वर्ष से कार्यरत है और समय समय पर विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन के समक्ष रखती आई है तथा कृषि शिक्षा को राष्ट्रपुनर्निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हुए देश व प्रदेश में कृषि शिक्षा को बढ़ावा देना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्विद्यालय इकाई का मूलभूत उद्देश्य है। वर्तमान स्थिति में प्रदेश के किसी भी स्कूल के पाठयक्रम में कृषि शिक्षा का कोई वर्णन नहीं किया गया है तथा स्कूल से ही विद्यार्थियों को सिर्फ़ डॉक्टर, इंजीनियर बनने की तरफ ही केंद्रित किया जाता है ।
नई शिक्षा नीति और माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने व किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्विद्यालय इकाई द्वारा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को स्कूली स्तर पर जल्द से जल्द कृषि शिक्षा को शुरू करने की मांग रखी गई है। जिससे प्रदेश में कृषि क्षेत्र में विकास होगा और साथ ही कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे ।
0 Comments