Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेलेगा युवा तभी नशे से दूर रहेगा युवा --देवेन्द्र राणा


पालमपुर,रिपोर्ट
लॉयन क्लब दरंग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमें कि लगभग   22 टीमों ने भाग लिया इस मौके पर समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे देवेंद्र राणा जिला भाजपा महामन्त्री एवं प्रदेश अध्य्क्ष आटया पाटया  एसोसिएशन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके पर  विजेता ब उपविजेता टीमों को इनाम  बांटे  देवेन्द्र  राणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में है लॉयन क्लब द्वारा आयोजित  विभिन्न प्रतियोगिताओं से समाज के युवाओं को खेलों के प्रति बढ़ावा देना एक सराहनीय कार्य है । जिसके लिए की पूरा लॉयन क्लब बधाई का पात्र है नगरोटा और दरंग के बीच फाइनल मुकाबला हुआ दोनों के बीच मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर  में नगरोटा  की टीम विजई रही विजई टीम को 10000 और ट्रॉफी दूसरे नंबर पर रही दरंग की टीम को 5000 और ट्रॉफी ईनाम के रूप में दिया गया । 
इस मौके पर देवेंद्र ने अपने संबोधन में कहा की दरंग पंचायत सुलह विधानसभा क्षेत्र में आती है और सुलह विधानसभा क्षेत्र आज हिमाचल प्रदेश में एक मॉडल  विधानसभा क्षेत्र बन गया है , जिसका सारा श्रेय स्थानीय जनता को जाता है जिन्होंने चुनाव में सही निर्णय लेकर यहां से विपिन  परमार  को विधानसभा पहुंचाया और अपने इलाके का भरपूर विकास कराया । उन्होंने कहा कि आज विपिन परमार के नेतृत्व में सुलह विधानसभा में करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास विकास का प्रमाण है हिमाचल प्रदेश और केंद्र सरकार  की जनकल्याण योजनाएं का लाभ आम गरीब जनमानस को मिल रहा है जिससे कि आने वाले समय में फिर से हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी राणा ने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे से दूरी बनाए रखें और सामाजिक क्षेत्र में  बढ़-चढ़कर भाग ले , खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए लॉयन क्लब को देवेन्द्र राणा ने अपनी तरफ से  ₹5100 दिए ।
  । 
इस मौके पर  दरंग पंचायत की प्रधान श्रीमती इंदु गुलेरिया ,धनेटा पंचायत की प्रधान श्रीमती सीमा देवी उप प्रधान रणवीर, भाजपा जिला सचिव राजेंद्र गुलेरिया, भाजपा सोशल मीडिया मंजू गुलेरिया, प्रधान  लॉयन क्लब नवीन गुलेरिया , रिपु धमन गुलेरिया ,मनोज चौधरी , राकेश गुलेरिया, मुनीश, संजय ,कार्तिक विशेष रूप से उपस्थित रहे ..।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित