Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

माता चामुंडा की पूजा अर्चना से तीन दिवसीय पाली किसान मेला का आगाज

◆एसडीएम पधर संजीत सिंह ने किया मेले का शुभारंभ,शोभा यात्रा में शामिल हुए क्षेत्र के 11 देवी देवता

पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
द्रंग क्षेत्र की आराध्य देवी मां चामुंडा भगवती के सानिध्य में पाली का तीन दिवसीय किसान मेला धूमधाम से शुरू हुआ। इस दौरान सब्जी मार्किट से मेला स्थल तक देवी देवताओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसकी अगुवाई माता चामुंडा ने की। मेले के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम पधर संजीत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 
उन्होंने माता चामुंडा सहित मेले में पधारे अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। 
मेला कमेटी अध्यक्ष हेमंत कुमार और पंचायत प्रधान जया स्वरूप ने मुख्यातिथि को शाल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
एसडीएम संजीत सिंह ने स्थानीय जनता को किसान मेले की बधाई दी। वहीं कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मेले में जैविक खेती आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी है। 
इस मौके पर स्थनीय महिला मंडलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर बीडीओ द्रंग राकेश पटियाल, मेला समिति कोषाध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य कृपाल ठाकुर और सचिव एवं पंचायत उप प्रधान जीत कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, नरोत्तम ठाकुर, लोकेश ठाकुर, तीर्थराज ठाकुर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments