Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व पत्रकार महासंघ ज़िला कांगड़ा ने एसपी कांगड़ा को सौंपा ज्ञापन


धर्मशाला ,राजेश कतनौरिया  

विश्व पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शुक्ला व महासचिव गीता शुक्ला के दिशानिर्देश अनुसार विश्व पत्रकार महासंघ हिमाचल प्रदेश ज़िला कांगड़ा के पदाधिकारियों ने हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कौंडल की अगुवाई में सोमवार को पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एसपी कांगड़ा डॉ खुशहाल चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा।जिसमें आए दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार पर संज्ञान लेने के लिए प्रशासन को आगाह किया। 
हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजेश कौंडल ने बताया कि कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में हुए पत्रकारों पर एक नेता द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। जिसमें उनके कपड़े तक उतार दिए गए।उन्होंने कहा की पत्रकार चौथा स्तंभ है। जो देश विदेश की जानकारी लोगों तक सांझा करते हैं। उनके साथ ऐसा व्यवहार होना अत्यधिक निंदनीय है।जिस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए आज एसपी कांगड़ा डॉ खुशहाल चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। 
इस मौके पर प्रदेश के मीडिया अध्यक्ष रशपाल सिंह सोनू, जिला कांगड़ा अध्यक्ष भूषण शर्मा, जिला महासचिव सचिन शर्मा, मीडिया सलाहकार राजेश कितनोरिया, राजेश नंदपुरी जिला प्रभारी, राकेश कुमार जिला सह सचिव एवं संजीव महाजन,निष्ठा चड्डा आदि उपस्थित रहे।  

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका