Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ पुलिस ने की तीन किलो एक सौ दस ग्राम चरस बरामद

◆नशे के सौदागरों को बख्शा नही जाएगा :डीएसपी वीडी भाटिया

बैजनाथ( रितेश सूद )
बैजनाथ पुलिस ने शनिवार को चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर हंस राज सुबह जब अपनी टीम के साथ टाशिजोंग पुल के पास नाके पर ड्यूटी कर रहे थे,तो वहां से एक स्वीफ्ट कार जिसका नम्बर H P 65 -9040 जो कि बैजनाथ से पालमपुर की और जा रही थी। जिसे शक के आधार पर पुलिस ने रोका, पुलिस को देखकर कार में सवार लोग घबरा गए। जिस पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तलाशी के दौरान परिचालक की सीट के नीचे एक बैग बरामद हुआ,जिसमे 3 किलो 110 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने चालक राम सिंह उम्र 32 साल पुत्र नेक राम गांव कुलझाण तहसील पधर जिला मंडी,बबलू राम उम्र 20 साल पुत्र हल्कू राम गांव वाईनाल तहसील पधर जिला मंडी,मिलाप सिंह उम्र 50 साल पुत्र शरन दास गांव टिक्कन जिला मंडी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 और 29 के अंर्तगत मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।जिन्हें शनिवार को पालमपुर अदालत में पेश किया जाएगा। 
वही डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस नशे के सौदागरों के ऊपर नजर रख रही है,नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में सुनवाई 1 को