Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डा. विजय मैमोरियल सिनियर सकैंडरी स्कूल धर्मपुर ने एनएसएस शिविर के दौरान बाजार की की सफाई

धर्मपुर-संगीता मंडियाल
डा. विजय मैमोरियल सिनियर सकैंडरी स्कूल धर्मपुर में एनएसएस शिविर में पंहुचे बीडीओ धर्मपुर करतार चंद ने बच्चों को एनएसएस के बारे में दी जानकारी बच्चों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की । उन्होंने कहा कि नेशनल सर्विस स्कीम से हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है और इस स्कीम को इसलिए बनाया गया ताकि जो हमारा समाज है उसमें एकता कायम रहे और हमें एक दुसरे का सहयोग कैसे करना है उसके बारे में भी जानकारी मिलती है । उन्होंने कहा कि डा. विजय मेमोरियल सिनियर सकैंडरी धर्मपुर जोकि एक बोर्डिंग स्कूल है और यहां बच्चों को जहां मुफत शिक्षा दी जाती है वहीं बच्चों के मानसिक व भौतिक विकास को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चलाये है जो कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ एक भाईचारे की भावना भी उत्पन्न करने में सहयोग मिल रहा है । 
उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने की अपील की और समाज में अपनी भागीदारी बढ़ाने की बात कही । उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की ओर ज्यादा बढ़ रहा है और हमें नशे से दूर रहना है और अपने साथियों को भी इससे दूर रखना है । उन्होंने स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत से बच्चों ने बोर्ड की मेरिट लिस्ट में भी जगह बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है । वीरवार को बच्चों ने धर्मपुर बाजार की साफ सफाई की और स्वच्छता के बारे में लोंगो को संदेश दिया और बाजार में मास्क भी बांटे । इस मौके पर स्कूल की चेरिटेबल हैड वर्तिका हेमंत, प्रधानाचार्य कुलदीप कटवाल, पाठशाला के डीपी विजय ठाकुर, एनएसएस प्रभारी ओम प्रकाश व निशा ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी