पालमपुर , (प्रवीण शर्मा):
जिला स्तरीय होली महोत्सव पालमपुर में फैंसी ड्रेस शो का आयोजन बुधवार को हुआ जिसमे 3 से 6 वर्ष 6 से 9 ओर 9 से 12 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया । शो में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की धर्मपत्नी श्रीमती प्रवीण चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी । इस शो की कन्वीनर रुचिरा जमवाल थी तथा इसने निवेदिता परमार , कैप्टन अमरिंदर कौर, शमा साहनी तथा ब्रिंदुला करोल ने जजिज की भूमिका निभाई ।
रुचिरा जम्वाल ने जानकारी देते बताया कि 3 से 6 वर्ष की श्रेणी में नायरा सिंह , अभयुक्त माटा द्वितीय तथा अमारया तीसरे स्थान पर रहे। विवान मिश्रा तथा कार्तिकेय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि 6 से 9 वर्ष की श्रेणी में सान्वी माटा प्रथम, रूबीयाना भाटिया द्वितीय तथा सानिध्य सूद तृतीय स्थान पर रहे। समन प्रताप तथा नक्षिता को सांत्वना प्राइज दिया गया। 9 से 12 वर्ष श्रेणी में आराध्य राणा प्रथम , गुरकीरत द्वितीय तथा इशप्रीत तृतीय स्थान पर रहे। ओजस्वी तथा रिद्धिमा राणा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों की आयी माताओं तथा कार्यक्रम में सहयोग कर रही महिलाओं ने कैटवॉक की प्रस्तुति भी होली कला मंच में दी। इस कार्यक्रम की संयोजक रुचिरा जम्वाल के साथ भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा रागनी रुकवाल, सुधा राणा, राज सुनीता शर्मा, महिला मोर्चा की अन्य सदस्य तथा इनरव्हील क्लब से सीमा शर्मा, आभा पीटर , रजनी सुरियाल , मनीषा कटोच , नीतिका जमवाल अनीता कपूर , लतिका बाघला, आरती शर्मा , विपिना सूद, सूची दीक्षित, तथा शालिनी सूद ने सहयोग किया। पालमपुर होली मेला कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम पालमपुर डाक्टर अमित गुलरिया ने इस कार्यक्रम में सहयोग करने वालों का धन्यवाद किया।
0 Comments