पालमपुर ,प्रवीण
पालमपुर के साथ लगते बाईपास मैं नगर निगम द्वारा लोगों की सुविधा के लिए शौचालय बना दिया और फिर ताला लगा दिया तथा भूल गए कि यह शौचालय लोगों की सुविधा के लिए बना है न कि ताला लगा कर भूल जाने के लिए। जैसा की सर्वविदित है कि पालमपुर नगर निगम द्वारा लोगों के बार-बार आग्रह पर बाईपास मैं लोगों की आवाजाही ज्यादा होने के कारण शौचालय की मांग की थी। जिसको लेकर नगर निगम ने नई तकनीक से समुदायिक जैविक शौचालय बनाया था ताकि वहां पर लोगों को सुविधा मिल सके। लेकिन सुविधा मिलने के बजाय ही यह शौचालय पिछले 2 महीने से सफेद हाथी बना हुआ है और इसके पीछे यह तर्क दिया जाता है कि इसको ऑपरेट करने वाले के लिए व्यवस्था की जा रही है तथा इस व्यवस्था को पिछले 2 महीने में भी करने में नगर निगम नाकाम रहा है।
लोगों ने मांग की है कि इसे जल्द सुचारू शुरू किया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिलनी शुरू हो सके। इस विषय पर पार्षद नीलम मलिक ने कहा कि इसके लिए कर्मचारी के रहने की व्यवस्था की जा रही है तथा जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम मेयर पूनम वाली ने कहा कि जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।
0 Comments