Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षा बलौरिया ने तलवारवाजी चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए हासिल किया कांस्य पदक

जवाली , राजेश कतनौरिया
जवाली विधानसभा क्षेत्र की  ग्राम पंचायत चलवाड़ा निवासी शिक्षा बलौरिया ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित अंडर-20 जूनियर एशियन तलवारवाजी चैंपियनशिप 2022 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कांस्य पदक हासिल करके अपना, अभिभावकों व प्रदेश का नाम रोशन किया है। 
शिक्षा बलौरिया ने हरियाणा में आयोजित आल इंडिया तलबारवाजी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कांस्य पदक हासिल किया था तथा उसका चयन स्पेन में आयोजित होने वाले वलर्डकप 2022 व जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ था। वलर्डकप तो कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया। लेकिन उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुई जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2022 में शिक्षा बलौरिया ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए तथा कांस्य पदक हासिल किया। 
मौजूदा समय में शिक्षा बलौरिया खेलो इंडिया स्कीम के तहत पटियाला में कोचिंग ले रही है। शिक्षा बलौरिया ने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, परिजनों के सहयोग तथा कोच को दिया है। शिक्षा बलौरिया ने कहा कि उसका मुख्य मकसद स्वर्ण पदक हासिल करना है जिसके लिए प्रयासरत हूं तथा प्रयास से ही एक दिन स्वर्ण पदक हासिल करके ही दम लेंगी।  

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका