जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा
राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवकों द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी के आस पास झाड़ियाँ काटी , ईंटों से टीचर कॉलोनी की सड़क के एक तरफ फिलिंग की और बास्केटबॉल मैदान के पास पड़ी ईंटों और मिट्टी के ढेर को उठाया और आस पास पड़े कूड़े को इकट्ठा किया तथा साफ सफाई की।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ पवन कुमार और डॉ आरती ने बताया कि अकादमिक सत्र में खंड विकास अधिकारी चौंत्तडा विवेक चौहान ने शिरकत की। उन्होंने स्वंयसेविओं को केंद्र और प्रदेश सरकार दवारा चलाई जा रही स्वरोजगार की विभिन्न योजनाएं , विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी दी ।
छात्रों ने खंड विकास अधिकारी चौंत्तडा विवेक चौहान से प्रतियोगी परीक्षा से संबधित कई सवाल भी पूछे और अधिकारी ने उत्तर देकर सन्तुष्ट भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या. प्रो सुनीता सिंह, डॉ दिवाकर, डॉ विशाल, डॉ अर्चना, डॉ कौमुदी और गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।
0 Comments