Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्री जनमंच में लो वोल्टेज और पेयजल किल्लत का उठा मामला

◆जिल्हण और उरला पंचायत में आयोजित प्री जनमंच में ग्रामीणों ने प्रमुखता से उठाई समस्याएं

पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
उपमंडल पधर में 3 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले रविवार को ग्राम पंचायत जिल्हण और उरला मे आयोजित प्री जनमंच में लोगों ने प्रमुखता से अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष उठाई। प्री जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम पधर संजीत सिंह ने की। 
जिल्हण पंचायत में जनहित से जुड़ी कोई समस्या सामने नही आई। यहां 10 इंतकाल दर्ज किए गए। जबकि उरला पंचायत में 13 इंतकाल दर्ज हुए। 
उरला पंचायत के बरठवाण गांव के ग्रामीणों ने पजौंड नाला पेयजल योजना की आपूर्ति न किए जाने का मामला उठाया। मिस्टर विभागीय अधिशासी अभियंता राजेश मोंगरा ने तीन दिनों के भीतर गांव को पेयजल आपूर्ति सुचारु रूप से करने का आश्वासन दिया।
बधाला गांव के ग्रामीणों ने लो वोल्टेज की समस्या का मामला प्रमुखता से उठाया। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने का आश्वासन दिया।
वहीं खाभल में अधूरे पड़े वेटरनरी डिस्पेंसरी के भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए प्राकलन तैयार कर खंड विकास अधिकारी कार्यलय भेजने के दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा उपस्थित लोगों को विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया गया। 
सोमवार को ग्राम पंचायत चुक्कू और ग्वाली में प्री जनमंच आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान नायब तहसीलदार हुक्म राम सागर, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राजेश मोंगरा, सहायक अभियंता प्रकाश चंद, तहसील कल्याण अधिकारी जितेंद सैनी, डॉ. अमरीक सिंह, प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद राम कटारिया, विद्युत विभाग सहायक अभियंता प्रकाश चंद, कृषि प्रसार अधिकारी राजेश कुमार, एचईओ पूजा लोहिया और खंड विकास कार्यालय के एसईबीपीओ बलदेव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

दोहरानाला में एक घर में शातिरों ने किया गहनों और नकदी पर हाथ साफ़