◆भाषण में सोनिया और नारा लेखन में सुनीता ने मारी बाजी
◆प्रोफेसर सीमा बाबा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह में प्रो. सीमा बावा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कालेज प्राचार्य कल्याण मंढोत्तरा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्रो. सीमा बाबा ने उन भारतीय महिलाओं का उदाहरण पेश किया जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के साथ विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल की है। उन्होंने शशि देशपांडे के उपन्यास "द डार्क होल्ड्स नो टेरर" का जिक्र करते हुए आह्वान किया कि महिलाओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर अपनी क्षमताओं को पहचानना व आकलन करते रहना चाहिए।
कॉलेज प्राचार्य कल्याण चंद मंढोत्तरा ने महिला दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें कविता पाठ में बीए तृतीय वर्ष की अंकिता प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की सुहानी दूसरे और बीए तृतीय की अर्चना तीसरे स्थान पर रही।
भाषण प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की सोनिया पहले, बीए तृतीय वर्ष की सुनीता दूसरे और बीए प्रथम वर्ष के विशाल ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया ।
पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में बीए द्वितीय वर्ष की सोनिया प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की संजीता दूसरे व बीए प्रथम वर्ष की सुषमा तीसरे स्थान पर रही।
नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की सुनीता पहले, बीए प्रथम वर्ष की अंजना दूसरे और बीए प्रथम की वर्षा ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
इस दौरान डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रदीप,
प्रो. शिखा कपूर, प्रो. याचना शर्मा, डॉ. दीपाली, प्रो. विनोद, प्रो. सुरेश कुमार, प्रो. हुकम चंद, प्रो. अनीता, प्रो. नीलम, डॉ अनुपम और प्रो. भेद राम मौजूद रहे।
0 Comments