Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंटरनेशनल फैलोशिप ऑफ क्रिकेट लविंग रोटेरियन चैंपियनशिप ( आई एफ़ सी आर) में आज हिमाचल रोटरी जोन तथा जम्मू रोटरी जोन के मध्य हुआ मुकाबला ।


जम्मू की क्रिकेट  टीम ने 60 रन से  हराया हिमाचल ।

पालमपुर ,रिपोर्ट
रोटरी जिला 3070 की  इंटरनेशनल फैलोशिप ऑफ क्रिकेट लविंग रोटेरियन चेम्पियनशिप के अंतर्गत हिमाचल रोटरी जोन तथा जम्मू कश्मीर रोटरी जोन के मध्य पठानकोट के डी एल एम वैली स्टेडियम में क्रिकेट मुकाबला हुआ जिसमें  जम्मू कश्मीर ज़ोन की टीम 20 ओवर् में  60 रन से विजेता रही। जम्मू कश्मीर राज्य से गठित  टीम में कैप्टन अदीब मेहताब, उप कप्तान हर्ष नैयर , सी पी गोयल,अमरपाल सिंह, अमन शर्मा, चमकौर सिंह, ज़ाकिर हुसैन, गुरप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, , हरविंदर सिंह सम्मिलित हुए । हिमाचल जोन की टीम में धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर , सुंदरनगर रोटरी कलबों की गठित टीम में कैप्टन सुनील राजपूत, उप कप्तान ऋषि संग्राय , गौरब सरोचिया, अमन गुलेरिया, आनंद शर्मा,गुरबिंदर सिंह, सन्नी वालिया, सुरिंदर मोहन, रबिन्द्र चोधरी , संदीप जोशी, अवकाश चोधरी सम्मिलित हुए।
आई एफ़ सी आर के उपनिदेशक बीरेंदर सिंह परमार ने बताया कि पंजाब, हिमाचल और जम्मू राज्यों पर आधारित रोटरी जिला 3070 के  बिभिन राज्यों में  क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं ।
परमार ने  बताया कि  सभी जोनों के यह मैच 5 मार्च से  शुरू हो गए है जिसका फाइनल 13 मार्च को जम्मू क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मौके पर आई एफ सी आर के उपनिदेशक रोटेरियन वीरेंदर परमार ,  महासचिव पारस पूरी गुरप्रीत सिंह आहलूवालिया , मारुत कपिला,  सुनील डोगरा , तपिश थापा , अतुल पूरी , संजीव बाघला, जीवन ज्योति कोहली , प्रणव सचदेवा, हरी सिंह, राकेश चोधरी इत्यादि  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका