Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिलिंग में उड़ान भरने के बाद एक पर्यटक और स्थानीय युवक की मौत, गंभीर रूप से घायल पायलट टांडा रैफर

बैजनाथ (रितेश सूद)
विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में मंगलवार शाम को एक पर्यटक और स्थानीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे टांडा हॉस्पिटल रैफर किया गया,जानकारी के अनुसार मंगलवार को आकाश अग्रवाल (31) निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था,वो बिलिंग घाटी में घूमने के लिए आया था,जहां उसने पैराग्लाइडिंग करने का निश्चय किया,और शाम को पौने पांच बजे उसने स्थानीय पायलट विकास कपूर (34) निवासी बीड़ के साथ टेंडम उडान भरी। जैसे ही उन्होंने बिलिंग के टेक ऑफ पॉइंट से उड़ान भरी, मात्र 10 मीटर आगे जाने पर उनका ग्लाइडर घूम गया और वो वहां से नीचे सड़क में गिर गए। वही उस ग्लाइडर को उड़ाने की सहायता करने वाला अन्य युवक राकेश कुमार (29) निवासी बीड़ भी इनकी चपेट में आ गया और वो भी उनके साथ सड़क में आ गिरा,स्थानीय लोगो ने तुरंत उन्हें बैजनाथ सिविल हॉस्पिटल पंहुचाया,जहां डॉक्टरों ने आकाश अग्रवाल और राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। 
जबकि इस हादसे में घायल   पायलट विकास कपूर को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया है।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,और मामले की छानबीन की जा रही है,वहीं जिलाधीश कांगड़ा निपुल जिंदल ने इस हादसे में दुख व्यक्त किया है,उन्होंने एसडीएम बैजनाथ को कहा है कि वो इस मामले की एक हफ्ते में जांच करे और उन्हें पूरी रिपोर्ट प्रेषित करें।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित