Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिम सांस्कृतिक एवम लोक नाटय कला मंच, धर्मशाला के कलाकारो ने लोगों को ट्रैफिक नियमों बारे किया जागरूक

जवाली ,राजेश कतनौरिया 
बिकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत भरमाड़ व राजा का तालाब में जिला कांगडा परिवहन बिभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हिम सांस्कृतिक  एवम लोक नाटय कला मंच, धर्मशाला के कलाकारो ने  लोगों को ट्रैफिक नियमों बारे जागरूक किया।
    
कलाकारों ने "ये जिंदगी है बड़ी अनमोल, करो ना इससे कोई खेल" तथा "मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है सस्ती" जैसे संदेश देकर लोगों को गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने बारे प्रेरित किया। इस दौरान  वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, दो पहिया वाहन चालक तथा सवारी को हेलमेट लगाने सहित सभी निर्धारित ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आह्वान किया। 
इस मौके पर मंच के कलाकार अमरीक सिंह, कमलवीर, अजय सिंह, रोहित, मौनी, सन्नी के अतिरिक्त रीना, सपना, नेहा तथा मीरां   भरमाड़ पंचायत के उप प्रधान रवि कुमार मंहत  वार्ड सदसय  विजय शर्मा  व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments