पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
लाडली फाउंडेशन जिला मंडी की सहसचिव एवम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में तैनात हिंदी प्रवक्ता निशा ठाकुर को नवोदय क्रांति परिवार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर नारी शक्ति सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया।
निशा ठाकुर एक बेहतर समाज सेविका के साथ-साथ एक बेहतरीन अध्यापिका है। जिन्हें कोविड के दौर में ऑनलाइन पढ़ाई की बेहतरीन शुरुआत कर विद्यार्थियों को रेगुलर स्टडी मेटेरियल उपलब्ध करवाया। इस अनूठी पहल को लेकर उस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने फेसबुक पेज पर विशेषतः लिंक शेयर कर उनकी सराहना की थी।
बकौल निशा समाजसेवा का शौक बचपन से रहा है। इसके साथ साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी और संगीत में भी विशेष रुचि रही है। खाली समय मे युवा पीढ़ी को करंट नॉलेज मुहैया करवाने के साथ साथ कविता पाठ के माध्यम से हिंदी विषय का वास्तु ज्ञान उपलब्ध करवाने में मशगूल रहती हैं।
मंडी जिला के अग्रणी सेवा आश्रय संगठन द्वारा भी निशा ठाकुर को सम्मानित किया जा चुका है। बेहतरीन समाज सेविका और शिक्षिका के साथ-साथ वह एक बेहतरीन गृहणी भी हैं।
निशा ठाकुर ने इस सम्मान के लिए नवोदय क्रांति परिवार की संयोजक जागृति अटारा और संस्थापक संदीप ढिल्लों का आभार जताया है।
0 Comments