Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने की साफ सफाई

जोगिंद्र नगर जतिन लटावा
राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर   में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात  दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा साइंस ब्लॉक  के आस पास साफ सफाई, फूलों की क्यारिआं बनाई, पेड़ों की कटाई छंटाई की।
अकादमिक सत्र में कृषि विभाग से कृषि विकास अधिकारी सोनम द्वारा जैविक खाद, आर्गेनिक खेती,कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं  मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, सौर  सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री नूतन पॉली हाउस, सुभाष पालेकर प्रकृतिक खेती,के बारे में स्वंयसेविओं को जानकारी दी  गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ पवन कुमार और डॉ आरती ने बताया कि इस शिविर में  कम्युनिटी किचन में चाय, सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन स्वंयसेविओं द्वारा बनाया जा रहा है। विशेष शिविर में प्रियांशु, अखिल ,   नितिका, तमन्ना ,श्वेता, प्रीतिका,सोनिया, पवन ,  निशा, नितिका , शबनम, शगुन, निकिता, रोज़ी, मुनीश ,प्रियंका, कुसुम, साक्षी, मानवी, प्रिया, नागिन्द्रा सहित 100  के लगभग स्वयंसेवी राष्ट्रीय सेवा योजना के सात  दिवसीय विशेष शिविर में भाग ले रहे हैl इसके अलावा  स्वंयसेविओं ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा अयोजित मॉक संसद कार्यक्रम में भी भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका