Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जल जीवन मिशन में व्यय होने सवा करोड़ : परमार

◆साम्बा में स्वास्थ्य उपकेंद्र की घोषणा

पालमपुर, रिपोर्ट
विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने बुधवार को सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांबा में प्राचीन शिव मंदिर दधौना के प्रांगण में 10 लाख से बनने वाले पंचवटी पार्क का भूमि पूजन और 10 लाख से निर्मित मुख्य सड़क से बसंत सिंह के घर सांबा तक एवं मुख्य सड़क से चूड़ामणि नाग के घर तक सड़क का लोकार्पण किया।
      
इससे पूर्व विधान सभा अध्यक्ष का ग्राम पंचायत साम्बा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और ढोल नगाड़ों के साथ रथ में बैठाकर सभा स्थल तक लाया गया। 
       साम्बा में जनसभा को संबोधित करते हुए परमार ने कहा कि प्रदेश में जब भी स्वास्थ्य संस्थान खोले जाएंगे उस समय प्राथमिकता के आधार पर यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला जाएगा। उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर दधौना सांबा में शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
     विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति  के सुधार पर विभिन्न योजनाओं पर लगभग सवा सौ करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना कोना, सप्डूहल, सांबा के सुधारीकरण  कार्य पर 72 लाख रुपए व्यय किये जा रहे हैं । इसमे  गांव कोना, ढाटी, दधौना , सांबा गांवों में 14 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है ।
   उन्होंने कहा कि  इसके अतिरिक्त गांव सांबा, कोना, ढाटी,  दधौना  के लिए पेयजल योजना कंगैहण ठम्बू  पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हर घर नल के तहत गांव ढाटी, कोना, दधौना,सप्डूहल और सांबा आदि गांव में 212 नल लगाने पर 20 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
    परमार ने कहा कि उठाऊ सिंचाई योजना रोड़ा ढाटी के निर्माण पर 1 करोड  52 लाख रुपये व्यय किये गए हैं और इससे गांव बोण, रोड़ा, ढाटी, दधौना इत्यादि गावों की लगभग 48 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रही है।
     परमार ने कहा कि इस क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा  कोलतार व कंक्रीट  कार्य पर भी 1 करोड़ 61 लाख रुपये व्यय किये गए हैं।  उन्होंने कहा कि इसमें पटबाग से सपडुल वाया लीजन , सपडुहल  से हलदरा , गढ़ से बौण, साम्बा , जोहड़ बौन , सांम्बा से उप्पर सांम्बा, सांम्बा से लोअर सांम्बा,  बौन  चौधरी बस्ती से धीमान बस्ती, गठियाल बस्ती से कबीरपन्थी बस्ती और ढाटी पशु अस्पताल पर व्यय किये जा रहे।
      इस अवसर पर सुलाह भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री सुखदेव मसंद, बीडीसी अध्यक्ष कुसुम लत्ता चौधरी, प्रधान ग्राम पंचायत सांबा जिंदो देवी,उप प्रधान संजय गुलेरिया, राजिंदर कटोच, सुधा राणा, नीलम राणा, ध्रुव सिंह गुलेरिया, कुलदीप कटोच, चूड़ामणि नाग, मिलखी राम, संसार चन्द गुलेरिया, अमर सिंह राणा, आत्मा राम, महिला मंडल अध्यक्ष अंजना राणा, बीडीओ सिकंदर कुमार, एसडीओ लोक निर्माण  आनंद कटोच सहित अन्य विभागों के लोग और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित