Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला स्तरीय होली मेले की सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूसरी संध्या का मुख्य आकर्षण काकू राम ठाकुर व मोहित गर्ग रहे

◆विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

धीरा, गगन सूद
धीरा में चल रहे जिला स्तरीय होली मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम की दूसरी संध्या का मुख्य आकर्षण काकू राम ठाकुर व मोहित गर्ग रहे। दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। धीरा पहुंचने पर स्थानीय जनता ने पंचायत प्रधान कविता धरबाल के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार का पटाखों और ढोल नगाड़ों के साथ इस्तकबाल किया। विपिन सिंह परमार ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा ने मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह के भेंट करके सम्मानित किया। 
           
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक काकु राम ठाकुर ने ग़दरेटी, बोतल रह गई ठेके, मित्रां दा नां चलदा आदि कई अन्य पहाड़ी और पंजाबी गीत गाकर युवाओं का भरपूर मनोरंजन किया। प्रसिद्ध पहाड़ी लोक गायक करनैल राणा ने कांगड़े दिये गोरिये,  दो दो नणाना आदि कई अन्य पहाड़ी गाने गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। रुनझुनुआन् फेम मोहित गर्ग ने रुनझुनुआ, डाली कैन्थे दी, मिर्चा झर्वरियाँ आदि गाने प्रस्तुत करके लोगों की खूब तालियां बटोरी। 

इस दौरान यह रहे उपस्थिति 

विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी शर्मिला परमार, पंचायत प्रधान कविता धरवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष हरीदत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, धीरा की उप प्रधान कमलेश कुमारी, एस डी एम डॉ आशीष शर्मा, पंचायत समिति उपाध्यक्ष  राजेश मेहता, विकास धीमान, अश्वानी कुमार आदि कई अन्य लोग उपस्थित रहे। 

अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पंचयत प्रधान कविता धरवाल द्वारा की गई मांग को पूरा करते हुए धीरा होली मेले को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करवाने, धीरा स्कूल में साइंस लैब और उप रोजगार कार्यालय खुलवाने की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका