लडभड़ोल, जतिन लटावा
राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत स्थानीय पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारी विपिन कुमार मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में शामिल हुए। इसके तहत उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण मोबाइल का इस्तेमाल और नशा है।
गाड़ी चलाते समय इन दोनों से दूरी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मनीष ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थियों के सहयोग से ही वास्तव में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की सफलता सुनिश्चित हो पायेगी।
उन्होंने कहा कि हमें सड़क नियमों का पालन करते हुए अपने व दूसरों के बहुमूल्य जीवन को बचाने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य स्रोत व्यक्ति श्री विपिन कुमार को सड़क सुरक्षा क्लब की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया।
0 Comments