Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भेलखट-थोरटगलू और चुक्कू से पपलाहण गांव को सड़क से जोड़ने की मांग

◆चुक्कू में आयोजित प्री जनमंच में पेयजल समस्या के आए सर्वाधिक मामले

◆एसडीएम संजीत सिंह ने अधिकांश समस्याओं को मौके पर निपटाया

◆लंबित समस्याओं को तीन अप्रैल तक पूरा करने के दिशा निर्देश


पधर(मंडी)। कृष्ण भोज 
विकास खंड द्रंग की ग्राम पंचायत चुक्कू और गवाली में सोमवार को प्री जनमंच का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम पधर संजीत सिंह ने की। 
इस दौरान स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर उपस्थिति दर्ज करवाई, दोनों पंचायतों में पेयजल समस्या को लेकर सर्वाधिक मामले सामने आए। चुक्कू पंचायत में कुल 11 शिकायतें और 5 सड़क सबंधी मांगें दर्ज की गई। जिनमे अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। जबकि लंबित समस्याओं को तीन अप्रैल से पहले पूरा करने के दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
अधिकांश समस्याओं में पजौंड नाला पेयजल योजना की आपूर्ति करना और पेयजल भंडारण टैंक का निर्माण करने की मांग ग्रामीणों द्वारा सामने रखी गई।
फरा गांव में बिजली की लो वोल्टेज समस्या का मामला सामने लाया गया। पधर-नौहली-जोगेंद्रनगर वाया दमेला सड़क में टारिंग उखड़ने से पेश आ रही समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया। वहीं भेलखट और थोरटगलू गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने तथा चुक्कू से पपलाहण गांव तक सड़क के अधूरे कार्य को पूरा कर वाहनों की आवाजाही बहाल करवाने की मांग भी ग्रामीणों ने उठाई। 
घघवाना गांव में विद्युत लाइन की मुरम्मत का मामला सामने रखा। 
इस दौरान खंड विकास अधिकारी राकेश पटियाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वछता अभियान को भी अंजाम दिया गया। उन्होंने मनरेगा के तहत निर्मित सड़क का भी जायजा लिया। 
राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार द्वारा 9 इंतकाल भी मौके पर किए गए। 
 गवाली पंचायत में 24 इंतकाल, 7 एफिडेविट और दो रजिस्ट्रियां मौके पर पर की गई।
इस दौरान पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, पंचायत प्रधान मनसा राम यादव, उप प्रधान रमेश कुमार, पंचायत उप निरीक्षक दिनेश शर्मा, एसईबीपीओ बलदेव ठाकुर,एलसीईओ शांता ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी जितेंद्र सैनी, प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद कटारिया, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग, सहायक अभियंता विद्युत विभाग पीसी ठाकुर, कृषि प्रसार अधिकारी राजेंद्र कुमार, उद्यान प्रसार अधिकारी पूजा लोहिया सहित अन्य विभागों के गणमान्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

दोहरानाला में एक घर में शातिरों ने किया गहनों और नकदी पर हाथ साफ़