Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी का गठन अंकित ठाकुर बने अध्यक्ष

पालमपुर, रिपोर्ट
चौ॰स॰कु॰ कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय की नव कार्यकारिणी 2022-23 का गठन किया गया जिसमें इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर, इकाई सचिव अभय वर्मा, इकाई प्रवक्ता नितिका ठाकुर ,इकाई सह प्रवक्ता शेफाली ठाकुर, इकाई सोशल मीडिया प्रमुख केशव जसवाल व अजयवीर सिंह को मीडिया प्रमुख, 
अक्षय सिंह को इकाई एग्रिविजन संयोजक (पी जी) , शेजल मिन्हास को इकाई एग्रिविजन सह संयोजक (पी जी) , आशीष शर्मा को इकाई एग्रिविजन संयोजक (यू जी) का दायित्व सौंपा गया।
साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विवि इकाई द्वारा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, कम्युनिटी साइंसेस महाविद्यालय, बेसिक साइंसेस महाविद्यालय और पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर द्वारा 
कृषि महाविद्यालय में भुवनेश उपमन्यु को उपाध्यक्ष, कृतिका प्राशर को महाविद्यालय छात्रा प्रमुख, सूरज पठानिया को महाविद्यालय छात्र प्रमुख, महाविद्यालय छात्रा सह प्रमुख ऋषिका सैनी व अवनी, कनिका, आदित्य, स्नेहा ठाकुर को सोशल मीडिया सह प्रमुख, गौतम तोगला, स्वाति व मानव को मीडिया सह प्रमुख, वैशाली ठाकुर, आर्यन, रोहित सिंह, प्रदीप कुमार यादव, अभय कुमार वर्मा, हर्षित अग्निहोत्री व आरुषि गौतम को सह सचिव,
रॉबिन ठाकुर व अनुराधा बाना को कृषि महाविद्यालय एग्रिविजन सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया । 
बेसिक साइंसेस महाविद्यालय में वंशिका दीप को उपाध्यक्ष , अनमोल ठाकुर को महाविद्यालय छात्र प्रमुख, शालिनी ठाकुर को महाविद्यालय छात्रा प्रमुख , साक्षी वर्मा को सोशल मीडिया सह प्रमुख, यशिका कटोच को मीडिया सह प्रमुख और श्रेया मल्होत्रा ,अदिति गुलेरिया व साक्षी वर्मा को सह सचिव का दायित्व सौंपा गया। 
कम्युनिटी साइंसेस महाविद्यालय में आयुष कटारिया को उपाध्यक्ष , सरबजोत सहोता को महाविद्यालय छात्र प्रमुख, अक्षिता चंदेल को छात्रा प्रमुख, अभिषेक शर्मा को सोशल मीडिया सह प्रमुख , प्रेयांश शर्मा को मीडिया सह प्रमुख और संकेत, निखिल कटवाल, कृतिका ठाकुर, ललित ठाकुर, उन्नति वर्मा, पलक व नादिश को सह सचिव का दायित्व सौंपा गया।
पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में सूर्यांश को उपाध्यक्ष, सोनू दुलत को महाविद्यालय छात्र प्रमुख, सुनिधि चौहान को महाविद्यालय छात्रा प्रमुख, मानवी शर्मा को सोशल मीडिया सह प्रमुख, तेजस्वी, रघाव, रवि परिहार, राशि, रेवा वालिया, इशिका व आंचल शर्मा को सह सचिव का दायित्व सौंपा गया। 
 इस उपरांत उन्होंने नवनिर्मित कार्यकारिणी सदस्यों को नए दायित्वों के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में निस्वार्थ भाव से छात्र हित में कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। 
इस दौरान एग्रिविजन प्रांत संयोजक हि प्र राहुल शर्मा, एबीवीपी कृषि विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर, इकाई सचिव अभय वर्मा, इकाई एग्रिविजन संयोजक (पीजी) अक्षय सिंह और अन्य 80 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका