Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षा संवाद एवं उत्कृष्ट प्रबन्धन समिति सम्मान और सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन

जवाली ,राजेश कतनौरिया
खंड राजा का तालाब में शिक्षा संवाद एवं उत्कृष्ट प्रबन्धन समिति सम्मान और सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला नियाल में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधानसभा ज्वाली के विधायक ठाकुर अर्जुन सिंह ने हिमाचल प्रदेश सरकार की सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि स्कूल के विकास में एसएमसी की  भूमिका अहम होती है। 
ठाकुर अर्जुन सिंह‌ ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला चरोड़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुखार,राजकीय मिडल  पाठशाला रप्पड़, राजकीय उच्च पाठशाला सुतराहड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नियाल की स्कूल प्रबंधन समितियां सम्मानित की गई। राजकीय प्राथमिक पाठशाला नियाल में खंड स्तरीय शिक्षा संवाद में विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बजट में भी शिक्षा पर राज्य सरकार करोड़ों रूपए खर्च कर रही है और प्रत्येक अभिभावक को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए और अपने गांव के स्कूल के विकास में पूरा सहयोग करना चाहिए । 
इस मौके पर जिला प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के डॉ० जोगिंदर सिहं ने नई शिक्षा नीति एवं स्कूल प्रबंधन समिति की भूमिका पर अपने विचार रखे। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड राजा का तालाब के अध्यक्ष बलदेव सिहं ने अपने खण्ड की राजकीय प्राथमिक पाठशाला चचियां ,बनोली, फराल, हरनोटा, नियाल की अधूरी चार दीवारियों को भी पूरा करवाने का विधायक महोदय के समक्ष डिमांड चार्ट रखा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढसोली और राजकीय मिडल पाठशाला नियाल के लिए एक एक कमरा बनवाने का भी आग्रह किया। 
जिनको विधायक ठाकुर अर्जुन सिहं ने शीघ्र ही पूरा करने का वादा करते हुए अश्वासन दिया। खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारीअधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार प्रकट किए खण्ड रिसोर्स को-आर्डिनेटर प्राइमरी कुलदीप सिंह अप्पर प्राइमरी रमणीक सिहं ने संयुक्त रुप में बताया कि खंड के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की स्कूल प्रबंधन समितियों की उत्कृष्ट भूमिका के आधार पर ही बेस्ट एसएमसी का चयन किया गया है और निकट भविष्य में जो भी एसएमसी कमेटी स्कूल के विकास में अहम योगदान देगी। शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा खंड राजा का तालाव के प्रधान बलदेव सिंह  हरनोटा पंचायत के प्रधान रक्षा देवी पूर्व प्रधान तरसेम धीमान युवा मंडल अधयक्ष मनु मुकेश धीमान  वार्ड सदस्य सुदेश कुमारी  मंजू देवी एस एम सी कमेटी के सदस्य अनिल कुमार सहीत कयी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी