Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गणपति जी की झांकी के साथ घुग्घर मेले का शुभारंभ

पालमपुर,रिपोर्ट
कालीबाड़ी मंदिर के प्रांगण में घुग्घर मेले का शुभारंभ विधिवत  पूजा पाठ से  एसडीएम पालमपुर अमित गुलेरिया व भाजपा प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के संयोजक   विनय शर्मा द्वारा किया गया व  गणपति भगवान की झांकी निकाली गई।इस अवसर पर विनय शर्मा ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति है और इसे भाईचारे का सन्देश जाता है वही घुग्घर मेला हमारा काफी वर्षो से  हर्षोउलास से मनाया जाता है। 
घुग्घर होली मेला कमेटी के अध्यक्ष राजिंदर सिन्हा व झांकी कमेटी के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने बताया 15 को एक झांकी ,16 को दो झांकिया होगीं और 17 को महामाई की खूबसूरत झांकी निकाली जाएगी वही 18 तारीख होली का समापन होगा।
इस मौके पर अनूप शर्मा ,अरुण शर्मा सुभाष कुमार ,संतोष काका, राकेश पुरोहित, नरेश कुमार  राजेश डिंपू  "संजीव बॉबी ," दविन्द्र डोहरु,  चमन कुमार शशि चौहान ,अनिल शर्मा,  सुनील सोनू शशि ,अजय नाग अनिल नाग  विकास विवेक अतुल नाग पपु पाधा शशि पाधा दीप नाग  विजय कुमार सहित होली कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

दोहरानाला में एक घर में शातिरों ने किया गहनों और नकदी पर हाथ साफ़