◆एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा ज्ञापन
पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव लाने के विरोध में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन ने पधर बाजार में धरना प्रदर्शन कर हल्ला बोला।धरना प्रदर्शन रैली की अगुवाई जिला परिषद सदस्य रवि कांत और यूनियन की जिला महासचिव हमेंदरी शर्मा ने की।
इस दौरान यूनियन द्वारा एसडीएम पधर संजीत सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य रविकांत ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी है। लगातार मजदूर विरोधी कानून लाए जा रहे हैं। 40 श्रम कानूनों चार श्रम कानूनों में बदल दिया है।
देश के सार्वजनिक क्षेत्रों को कौड़ियों के भाव में पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है।
यूनियन की जिला महासचिव हमेन्द्री शर्मा ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार मांगों को अनसुना कर रही है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग उठाई कि आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्परों को शीघ्र पक्का किया जाए। उन्हें प्री नर्सरी स्कूलों में नियुक्ति प्रदान की जाए। हरियाणा सरकार की तर्ज पर वेतनमान दिया जाए। साथ ही सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान की जाए।
यूनियन की ब्लॉक अध्यक्ष नागो देवी ने भी विचार रखे।
0 Comments