Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स बनी जोगिंदर नगर चौंतडा के 4 अनाथ हुए बच्चों का सहारा

जोगिंदरनगर,जतिन लटावा
बीते सोमवार को हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के जोगिंद्रनगर चौंतडा में एक आशा वर्कर का दुखद निधन हुआ। इससे पहले सात वर्ष पहले आशावर्कर के पति का भी निधन हो गया था। जिसके कारण अब 4 बच्चे अनाथ हो गए । बच्चों के दादा दादी हैं जो काफी वृद्ध हैं, जैसे ही सोमवार को आशावर्कर के निधन का और बच्चों के बेसहारा होने का पता स्थानीय लोगों को चला तो लोगों ने एक दुखद पोस्ट बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसमें बेसहारा हुए बच्चों और बुजुर्गों के लिए मदद की गुहार लगाई थी। जैसे ही ये पोस्ट नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स के फाउंडर प्रवेश शर्मा के पास पहुंची तो उन्होंने इस केस को अपनी नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स की समस्त टीम के साथ सांझा किया। 
जिससे कुछ ही घंटो में नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स के समस्त दानियों के द्वारा लगभग 50,000 रु की आर्थिक सहायता इक्कठी हो गई और दूसरे दिन सुबह प्रवेश शर्मा नगरोटा बगवां से जोगिंदर नगर की और कुछ राशन सामग्री ले कर रवाना हो गए और बेसहारा परिवार को 50,000 की आर्थिक सहायता और राशन दिया जो इस समय उस परिवार के लिए बहुत बड़ा सहारा है। आपको बता दें कि प्रवेश शर्मा द्वारा चलाए जा रहे इस नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के द्वारा इससे पहले भी बहुत से लोगों की सहायता की गई है और कई गरीब लड़कियों की शादियों की धाम बगैरा भी दी गई हैं, नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स का NHH VLOGS के नाम से यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज है जिसमें दुखी बेसहारा लोगों की समस्याओं के वीडियो बना कर डाले जाते हैं जिससे भी काफी आर्थिक सहायता गरीब लोगों को मिलती है।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका