Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सर्टिफिएड ऑडिटर संघ सर्किल का अपनी समस्याओं को लेकर विधायक भवानी सिंह पठानिया से मिला

जवाली, राजेश कतनौरिया 
सर्टिफिएड ऑडिटर संघ सर्किल का एक दल अपनी समस्याओं को लेकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानिया से मिला। संघ ने विधायक भवानी सिंह पठानिया को बताया कि पिछले कुछ समय से वे सहकारी सभाओं का अंकेक्षण कर रहे है लेकिन उनको कुछ ऐसी सभाएं भी मिली हैं। जिनकी ऑडिट फी नाम मात्र होती है और अगर ऐसी सहकारी सभाओं में दो चक्कर काटने पड़ गए तो अपनी जेब से भी पैसे लगाने पड़ रहे हैं । 
उन्होंने विधायक के माध्यम से सरकार से अपील की है कि उनको ऑडिट फी का एक उचित परिश्रमिक दिया जाए ताकि उनका व उनके परिवार का पूर्ण भरण पोषण हो सके। संघ के प्रधान रंजीत सिंह ने विधायक को बताया कि पहले उन्हें 20 के करीब सभाएं दी गई थी। जिनका उन्हें अंकेक्षण करना था। लेकिन जब से सरकार ने पैनल में सेवानिवृत्त ऑडिटर को लिया है तब से यह उम्मीद भी धुंधली होती दिख रही है को क्या हमें इतनी सभाओं का अंकेक्षण आगे मिलेगा भी या नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ सर्किल तो ऐसे हैं यहां सर्टिफिएड ऑडिटर को मात्र दो तीन सभाएं दी गई थी। अब जैसे सेवानिवृत्त ऑडिटर आ गए हैं तो वह भी मिलने की उम्मीद खत्म सी हो गई है उन्होंने कहा  सर्टिफिएड ऑडिटर अपनी नॉकरी छोड़ इस क्षेत्र में काम कर रहे है कि शायद वे इस कार्य से अपना व अपने परिवार का सही से भरण पोषण कर लेंगे। लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। इस पर विधायक भवानी सिंह पठानिया ने बताया कि वे उनके मुद्दे को सरकार से समक्ष रखेंगे व जिस नीति के तहत इन ऑडिटर्स को रखा गया है उस पर अवश्य चर्चा करेंगे ताकि सर्टिफिएड ऑडिटर्स को सम्मानजनक फी मिल सके। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश में वेरोजगरी बहुत है दूसरा अगर सरकार एक पक्ष को सेवानिवृती के उपरांत भी दोहरा लाभ दे रही है तो ये गलत है। इस मौके पर अमित जरियाल,अतुल शर्मा के साथ रजत ठाकुर भी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments