◆स्वास्थ्य,शिक्षा सुविधाओं के अभाव के चलते लोग पलायन के लिए मजबूर।
◆आवारा पशुओं के कारण खेतीबाड़ी तबाह बंजर बनती भूमि।
जयसिंहपुर,बलजीत शर्मा
कांगड़ा जिले के अंतिम छोर पर स्थित विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत ढड़वाल ने क्षेत्र के विकास,मूलभूत सुविधाओं के चलते विधायक रविंदर धीमान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य,शिक्षा सुविधाएं चरमराई हैं कंबर दुर्गा चंद डिग्री कॉलेज में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं चाहे सीएचसी,पीएचसी सबकी हालात दयनीय डॉक्टरों के पद खाली होने के साथ स्वास्थ उपकरण भी धूल फांक रहे हैं। क्षेत्र वासी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पालमपुर के सरकारी गैर सरकारी हस्पताल,डॉ.राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज को जाने के लिए मजबूर हैं। अधिकतर बसों के रूट बदल दिए गए हैं तो कई बन्द हैं जिस कारण गरीव जनता को मजबूरन टैक्सी कर जाना पड़ता है।
जसवंत ढड़वाल ने वर्तमान विधायक रविंदर धीमान की मीडिया में वायरल इस बयान को हास्यास्पद बताया कि मुझे अपने इलाके के लिए विधानसभा सदन में उठने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।जसवंत ढड़वाल ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अंतिम छोर पर स्थित विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर धार चंगर,व्यास वैल्ली के विकास के लिए कोई योजना नहीं है। इससे उनकी दूरदर्शी सोच का पता चलता है।आवारा गोवंश खेती बाड़ी को तबाह कर रहे हैं। तार बाढ़ बंदी,सिंचाई सुविधा,एग्री कल्चर को बढ़ाने के किसानों के लिए कोई योजना नहीं है। क्षेत्र के कई लोग सुविधाओं के अभाव के चलते पालमपुर, धर्मशाला,अन्य इलाकों की तरफ जीवन यापन,शिक्षा, स्वास्थ सुविधाओं के चलते कूच कर रहे हैं।क्षेत्र में रोजगार के संसाधन जुटानें में नाकाम रहे हैं माना रॉ मेटेरिअल की जरूरत बाले उद्योग स्थापित नहीं हो सकते मगर पर्यटन उद्योग,आईटीपार्क,शिक्षण संस्थान तो खोले ही जा सकते हैं।
0 Comments