पालमपुर , प्रवीण शर्मा
मुख्यमंत्री के दो बार सुलह प्रस्तावित दौरे रखे गए तथा ऐन मौके पर यह दौरे स्थगित हुए। लेकिन इस दौरान लाखों का खर्चा मौके पर किया गया यह पैसा कहां से खर्च किया गया। इसका हिसाब सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार क्या लोगों को देंगे या नहीं उक्त शब्द केसीसी के पूर्व चेयरमैन तथा कांग्रेस कमेटी के सचिव जगदीश सिपहिया ने पनापर में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि जब पहली बार कार्यक्रम रखा गया था तो उस समय कोबिड चरम सीमा पर था। लेकिन इस कार्यक्रम को करवाने की जिद के चलते लाखों रुपए खर्च किए गए। लेकिन जो कार्यक्रम उस समय भी वर्चुअल माध्यम से हो सकता था उसे जानबूझकर टाला गया और एक नया कार्यक्रम रखा गया तथा उसमें भी लाखों रुपए खर्च किए गए। जबकि वह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
जगदीश सिपहिया ने कहा कि सुलह के विधायक इस बात को जगजाहिर करें कि यह सारा पैसा कहां से खर्च किया गया। उन्होंने बताया कि जहां तक मुझे जानकारी है अगर यह पैसा सरकारी खर्च किया गया है तो यह पैसे का दुरुपयोग कहा जा सकता है। क्योंकि यह आम आदमी का एक टैक्स पेयर का पैसा है जो कि इस तरह से बर्बाद नहीं किया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि सुलह में आम कर्मचारियों को डराया धमकाया जा रहा है तथा उनसे गलत काम करवाए जा रहे हैं। जोकि सहन नहीं होंगे तथा जनता जल्द इन सभी बातों का जवाब चुनावों के दौरान देगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायक इस बात को जगजाहिर करें तथा आम जनता को इन रैलियों का जो कि न होने के बावजूद लाखों खर्च हो चुका है उसका हिसाब जनता को दें। इस दौरान अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments