नूरपुर ,संजीव महाजन
नूरपुर ब्लाक की पंचायत सदवा में साक्षी पठानिया बनेगी डॉक्टर साक्षी पठानिया पुत्री भूपिंदर सिंह पठानिया उत्तीर्ण नीट की परीक्षा करके गांव का नाम रोशन किया है। साक्षी पठानिया की आरंभिक रोप रोज पब्लिक स्कूल मैं हुई उसके बाद उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में हुआ जहां पर उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूर्ण की अपनी कड़ी मेहनत से उसने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया अपनी सफलता का श्रेय साक्षी पठानिया अपने माता पिता अपने स्वर्गीय दादाजी तथा गुरुजनों को देती है साक्षी पठानिया की कामयाबी पर उप प्रधान सिकंदर राणा बीडीसी सदस्य राकेश कुमार ने साक्षी पठानिया तथा उनके परिवार को बधाई दी और उम्मीद की की साक्षी पठानिया डॉक्टर बनकर समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।
साक्षी पठानिया ने कहा की वह अपने दादा जी को अपना प्रेरणा स्रोत मानती है जिन्होंने उच्च पदों पर रहते हुए भी पूरी ईमानदारी और शालीनता से जीवन यापन किया उनके पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करूंगी।
मेरा बचपन से सपना था कि मैं बड़ी हो कर डाक्टर बनूंगी और देश की सेवा करु । यह मेरे दादा जी , माता-पिता के गुरुजनों के आशिर्वाद से सब हुआ है।
0 Comments