Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भटोली से मलाहड़ी वाया गंगवाल बल्ली सड़क मार्ग का इंदौरा विधायक रीता धीमान ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।

इंदौरा,शम्मी धीमान
भटोली से मलाहड़ी वाया गंगवाल बल्ली सड़क मार्ग का इंदौरा विधायक रीता धीमान ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। मौजूदा प्रदेश सरकार की पिछले कुछ सालो से गलत नीतियों के चलते आगामी चुनावो को लेकर धड़ले से उद्धघाटन और शिलान्यास किये जा रहे है तो वंही  आज इंदौरा विधायक रीता धीमान ने  सड़क निर्माण कार्य के शुभारम्भ किया।विधायक के पहुंचने पर निकटवर्ती पांच गावों के लोगों ने खुशी से लोगों ने ढोल नगाड़ों व पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक रीता ने कहा कि यहां के लोगों की सड़क मार्ग को लेकर प्रमुख मांग को 
 प्राथमिकता से पूरा किया गया है यहां यातायात होने से लोगों की जीवनशैली में कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। उन्होंने कहा कि इंदौरा विस् क्षेत्र के सभी जो आवश्यक कार्य हैं उनमें क्रम बार ढंग से बजट का प्रावधान करवाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों के कार्य सम्पन्न हो पाएं।
उन्होंने कहा जब जब भाजपा की सरकार आई है क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
 33 करोड़ से लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान किया।
अब तक 37 करोड़ से नई सड़कों का निर्माण व सुधारीकरण हो चुका है।
 चार वर्षों में इंदौरा विस् क्षेत्र के विकास हेतु मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोई कमी नहीं आने दी।
इस अवसर पर पवन ठाकुर,दर्शना देवी,मिंटू शर्मा,घनश्याम सनम्बयाल पी०डव्लू डी०एकशियन बलवान सिंह,विजय सिंह,
आकाश कटोच,हरदीप जसरोटिया,रीटा देवी,
ओंकार सिंह,अमित शर्मा,ठेकेदार बलवान,परविंदर कुमार,प्रताप सिंह आदी गणमान्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका