कांगड़ा, पंकज शर्मा
हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन काँगड़ा द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन क़े माध्यम से पुलिस थाना काँगड़ा क़े सहयोग से काँगड़ा मे छोटे बच्चो द्वारा भीख मांगने वालो पर रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्व संपन्न हुआ। सोमवार सुबह हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन पंजीकृत काँगड़ा द्वारा दिन प्रति दिन बाहरी राज्यों से आये परिवारों से छोटे छोटे बच्चो जिनमे लड़कियां भी शामिल हैं । काँगड़ा शहर क़े दुकानदारों व आते जाते लोग इन भीख मांगने वालो से इतने परेशान हैं की लोगो की जेबो तक हाथ डालने से गुरेज नहीं करते ओर 10-15 मीटर साथ उनके हाथ पकड़ कर चल पड़ते हैं। फिर शरमो शर्म कुछ न कुछ लोगो को देना पड़ता है तभी यह पीछा छोड़ते हैं। दुकानदारों की यहाँ तक शिकायत हैं की आँख झपकते ही हाथ प्लासी कर क़े समान उठा कर आँखों मे ओझल हो जाते हैं।
इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुऐ संगठन ने चाइल्ड हेल्प लाइन धर्मशाला को सूचना देकर पुलिस थाना काँगड़ा क़े सहयोग द्वारा जिसमे पुलिस इंस्पेक्टर भारत भूषण व महिला पुलिस से रक्षा देवी व पुलिस थाना की टीम क़े साथ भीख मांगने वालो बच्चो को काबू किया। पुलिस गाडी मे ले जाकर थाना क़े साथ शिवजी मन्दिर क़े प्रांगन मे बैठा कर पूछ ताछ की बच्चो क़े नाम व पता ओर माता पिता को आधारकार्ड लेकर थाना मे बुलाया है। ताकि जानकारी पता चल सके कि क्यों भीख मांग रहे हैं ओर यह कितनी तादाद मे हैं।
खबर लिखें जाने तक कार्यवाही ओर इन्क्वारी जारी थी। संगठन ने रक्षा देवी महिला पुलिस कर्मचारी की दिल से प्रशंसा की जिसमे इस अभियान को सफल बनाने मे कोई कसर नहीं छोडी। संगठन ने बच्चो क़े दिल मे डर पैदा हो की भीख नहीं मांगनी हैं ओर काँगड़ा मे भीख मांगते नहीं दिखना हैं। पदाधिकारी सख्ती से पेश आये संगठन नहीं चाहता कि जो उम्र बच्चो की पढ़ने लिखने खेलने की है उस उम्र मे बो भीख मांगे ओर जुर्म की दुनियां ने कदम रखें।
उन्होंने कहा कि संगठन नहीं चाहता की यह कमाई का गलत रास्ता पकड़े।बल्कि संगठन चाहता हैं की यह बच्चे पढ़े लिखें खेले ओर भारत क़े जिम्मेदार नागरिक बने। संगठन शीघ्र साईं फुटवाल अकेडमी काँगड़ा क़े कोच मुनीष विट्ठल से बात करके इन बच्चों को 5:00 बजे कांगड़ा ग्राउंड में भेज कर भीख मांगने की जगह खेलने के लिए प्रेरित करेंगे। जो भी सुविधा होनी चाहिए हिन्दू धर्म समाज धार्मिक व सामाजिक संगठन इन बच्चो की सहायता करेगा। इस रेस्क्यू अभियान अभियान में संगठन के अध्यक्ष श्याम वर्मा महासचिव विनय गुप्ता उपाध्यक्ष सुमन महाशा विपिन अरोड़ा, गौरव कथूरिया, कोषाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा मीडिया प्रभारी मनोज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे ओर स्थानियों दुकानदारों ने इस अभियान मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
0 Comments