बडूखर/अश्विनी
पिछले दिनों रे मंड में रात के समय अवैध माइनिंग में संलिप्त मशीनरी को जप्त किया गया था तथा क्षेत्र में माइनिंग की बहुत सी खबरें मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी रे के प्रभारी भजन जरियाल ने अवैध माइनिंग की मिल रही खबरों पर कार्यवाही करते हुए टीम सहित हर एक नदी नाले व खड्डों तक में दबिश दी जा रही है।
इसी का नतीजा है की पिछले 2 दिनों में क्षेत्र में माइनिंग व मोटर व्हीकल एक्ट के 21 मामलों में 14700 की राशि वसूली गई है।
बात करने पर उन्होंने बताया की पुलिस द्वारा क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत अवैध माइनिंग व सड़क सुरक्षा नियमों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
0 Comments