बैजनाथ (रितेश सूद)
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर ठेकेदार ने पिछले काफी समय से पैसे न देने का आरोप लगाया है,ठेकेदार ने एक सप्ताह के भीतर पैसों का भुगतान न करने की सूरत में लेवर सहित भूख हड़ताल करने की बात कही है,वही सोमवार को ठेकेदार ने विभाग के कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया,ठेकेदार सतीश अबरोल का कहना है कि उनका तथा अन्य ठेकेदारों का मिलाकर करीब 4 करोड़ रुपए विभाग के पास फंसे है,लेकिन विभाग उनका अधिकारी उन्हें पैसा रिलीज नही कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 माह से उन्हें विभाग कोई राशि नही दे रहा है। कई बार उन्होंने अधिकारियों को राशि अदा करने के लिए कहा।लेकिन अभी तक उन्हें राशि नही मिल सकी,उन्होंने कहा कि राशि नही मिलने के कारण उनकी लेबर और अन्य स्टाफ उन्हें तंग कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले सोमवार को विभाग को लिखित पत्र दिया था,जिसमें कहा गया था कि अगर उनकी राशि नही मिली,तो वो लेवर सहित धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को को ही विभाग राशि रिलीज़ कर रहा है। बाकी ठेकेदारों को राशि का भुगतान नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर तय समय पर ठेकेदार काम पूरा नहीं करता है,तो उसको विभाग जुर्माना लगा देता है,पर अगर तय समय पर ठेकेदार काम पूरा कर देता है,तो उसे राशि का भुगतान नही किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर 14 फरवरी तक उनकी राशि का भुगतान नही होता है तो वो अपनी लेबर सहित कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल करेंगे।इस बारे में लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता के.के भारद्वाज ने कहा कि ठेकेदार के किए गए कामों के बारे में जानकारी ली जा रही है,जो भी उसके बिल होंगे उन्हें वेरिफिकेशन कर के पेमेंट दे दी जाएगी।
0 Comments