Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हर वर्ग और जाति के लोगों को आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण-खजाना राम

पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
सामान्य वर्ग संयुक्त मंच द्रंग खंड की मासिक बैठक महक होटल डलाह में खंड अध्यक्ष खजाना राम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान सामान्य वर्ग मंच की मजबूती को लेकर खंड स्तर पर सदस्यता शुल्क अभियान शुरू करने की पहल की गई। वही धड़ों में बंट रहे सयुंक्त मंच को एकजुट करने का भी मूल मंत्र दिया गया। साथ ही हर वर्ग हर जाति से  सद्भावना बनाए रखने का भी निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष खजाना राम ने कहा कि राजनीतिक दल मत लेने के लिए हर वर्ग को आपस में विभाजित करने की कोशिश करते आए हैं जबकि सभी को बराबर का अधिकार मिले इस तरह की नीति अभी तक नहीं बनाई गई है।
वह मांग उठाई कि आर्थिक आधार पर आरक्षण का शीघ्र प्रावधान किया जाए। सभी जाति सभी वर्ग को समान अधिकार मिले। 
प्रदेश सरकार इस बारे में शीघ्र उचित कदम उठाए। साथ ही चेतावनी दी कि आने वाले चुनावों में जो भी राजनीतिक दल आर्थिक आधार पर आरक्षण देने और सम्मान अधिकार देने की वकालत करेगा उसका पुरजोर समर्थन किया जाएगा अन्यथा गो बैक के नारे लगाने से भी जनता गुरेज नहीं करेगी।
इस दौरान एमसी चौहान, यूएस चौहान, केडी शर्मा, गोकल चंद, नंदलाल चौहान, चुनीलाल चौहान, निर्मल चौहान, बेसर ठाकुर और तुले राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका