Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह शुक्रवार को पहुंचेगी उनके पैतृक गांव महेशगढ

बैजनाथ (रितेश सूद)
उपमंडल बैजनाथ की कंदराल पंचायत के गांव महेशगढ के  शहीद हुए सैनिक राकेश कुमार की पार्थिव देह शुक्रवार को उसके पैतृक गांव पंहुचेगी,राकेश कुमार अरूणाचल प्रदेश के कमांग में हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए था। राकेश कुमार 19 जैक राइफल में तैनात थे,वो तीन माह पूर्व ही अपने घर से ड्यूटी के लिए दिल्ली गए थे,और 15 दिन पूर्व ही उन्हें अरूणाचल ड्यूटी पर भेजा गया था। शहीद राकेश कुमार के पिता जिगरी राम सेना से सेवानिवृत्त हुए है। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को सेना के अधिकारी ने उन्हें फ़ोन पर सूचना दी कि बर्फीला तूफान आने के कारण उनका बेटा राकेश कुमार सहित सात अन्य जवान लापता हो गए है और उनकी तलाश की जा रही है। जिसके बाद घर वाले उसकी सलामती की दुआएं मांग रहे थे। वही उनकी माता संध्या देवी का रो रो कर बुरा हाल है। 
शहीद राकेश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी अंजली का भी बुरा हाल है,उसका के माह का बेटा भी है। जिसे क्या पता कि अब उसका पिता कभी लौट कर उसके पास नही आएगा। शहीद राकेश के दोस्तों ने बताया कि वो बचपन से ही सेना में जाना का इच्छुक था और गांव में कोई भी सामाजिक गतिविधि होती तो राकेश कुमार हमेशा उसमे भाग लेते थे। शहीद राकेश कुमार 2014 में जमा दो की परीक्षा के बाद अगले वर्ष सेना में भर्ती हो गए थे।

Post a Comment

0 Comments