Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरी कलुंड पंचायत के प्रधान नरेंद्र भट्ट प्राइमरी स्कूल को बनाएंगे आदर्श स्कूल

◆किया खाका तैयार एस्टीमेट भेजकर स्कूल को मॉडर्न बनाने और बच्चों की संख्या बढ़ाने पर देंगे जोर

पालमपुर ,प्रवीण शर्मा
नगरी क्लूण्ड पंचायत के प्रधान नरिन्द्र भट्ट ने अपनी पंचायत में आने बाले एकमात्र प्राइमरी स्कूल को आदर्श ओर मॉडर्न स्कूल बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने इस संदर्भ में स्कूल को मॉडर्न बनाने और बच्चों का संख्या बल बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने का खाका तैयार किया है ताकि लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने पर हिचकिचाने की जगह गर्व महसूस करें । प्रधान नरिन्द्र भट्ट ने बताया कि आजकल लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों के बजाय प्राइवेट स्कूलों में दाखिल करवा रहे है तथा यह मानसिकता बदलने के लिए स्कूलों का आज की प्रतिस्पर्धा के अनुसार बदलाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले अधिक पढे लिखे ओर अनुभवी अध्यापक होते है। लेकिन प्राइवेट स्कूलों की चकाचौंध को देखते हुए लोग सरकारी स्कूलों से अपना मुँह मोड़ रहे है। 
उन्होंने कहा कि मेरी पंचायत में एकमात्र सरकारी स्कूल है और मैं चाहता हूं की यह एक आदर्श ओर मॉडर्न स्कूल बने जो कि आने बाले समय में प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे ओर लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकलकर इस स्कूल में अपने बच्चों को दाखिल करने में गर्व महसूस करें। इसके लिए प्रधान नरेंद्र भट्ट ने खाका भी तैयार कर लिया है और 15 लाख रुपये का सेल्फ बनाकर ब्लॉक ऑफिस के माध्यम से जिलाधीश कांगड़ा के समक्ष भेज दिया गया है ओर बहुत जल्दी इसका कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा। इस विद्यालय में बच्चों को स्कूल के अंदर ही खेलने के लिए बेडमिंटन कोट , मीटिंग हाल , रैंहरबेस्टिंग वाटर टैंक, चारो तरफ पानी निकलने के लिए पक्की नालियां , किचेन शेड,लड़के लड़कियों के लिये अलग से टॉयलेट कलरफुल चारदीवारी इत्यादि से सुसज्जित होगा । इसके अतिरिक्त नई तकनीक से भी पढ़ाई में हुए बदलाव से संबंधित सामग्री भी उपलब्ध करवाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने दावा किया कि यह व्यवस्था होने के पश्चात इसमें बच्चों की संख्या बढ़ाने पर भी प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

आखिर क्यों?जेई से विभाग ने वसूले  2.17 लाख रुपये